गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा में मंगलवार को वाराणसी की स्वयंसेवा संस्थान अनमोल सेवा समिति से जुड़ी डाक्टर सुनीता एवं नीलू राय ने अपने बेटे के

जन्म दिन के शुभ अवसर पर कारागार महिला बैरिक निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों के साथ मिल कर केक काट कर बच्चों के जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
उक्त सम्बंध में सौरभ श्रीवास्तव कारागार अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वाराणसी के स्वयंसेवा संस्थान अनमोल

सेवा समिति के डा सुनीता एवं नीलू राय अपने बेटों का जन्म दिन मनाने के साथ महिला बैरिक बच्चों को उपहार स्वरूप फल चाकलेट के साथ सभी बच्चों को कपड़े भी बांटे। इसी के

साथ सेवा समिति से जुड़े बच्चों ने डांस की पेशकश की तो सभी बच्चों ने जमकर डांस किया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इसी के साथ संस्था व्दारा नवग्रह के पौधों के साथ साथ

फलों के पौधों को भेंट कर पौधरोपण भी किया गया। अंत में होली मिलन समारोह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर वाराणसी के स्वयंसेवा संस्थान अनमोल सेवा समिति के पदाधिकारियों बच्चों समेत जिला कारागार के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal