बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
आवासीय विद्यालय की वार्डेन होमगार्ड व मामले में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई की मांग।
जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर वार्डेन को बीएसए ने हटाया।
बभनी। विकास खंड के बभनी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से हफ्ते पहले रात में लड़कियों के होने वाले प्रयोग के सामान से भरे बैग को लेकर जा रहे होमगार्ड को स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर सामान सुपूर्द कर मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बभनी बृजेश कुमार सिंह को दिया और खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर बैग को सुपुर्द कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा त्रिस्तरीय जांच टीम गठित की गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी बभनी दुद्धी व खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेंज दिया गया जांच के दौरान बैग से 44 सैनेटरी पैड 10 पैकेट बटर बाईट बिस्कुट 10 पैकट सब्जी मसाला 1 किलो आंवला तेल 12 पीस वाटिका शैंपू 4 पैकट कोलगेट 14 पैकेट जीरा 1किलो अरहर की दाल 5 किलो काबली चना 5 किलो चीनी 4 किलो पंचफोरन 1 किलो नमकीन 2 किलो रिफाइन 4 पैकेट बोरोप्लस पाया गया। जिसकी रिपोर्ट जांच टीम के द्वारा उच्चाधिकारियों को भेंज दिया गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र।
जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिबंश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आवाशीय विद्यालय की वार्डेन वंदना यादव को हटा दिया गया। मामले को लेकर ग्रामीण गौतम कुमार सोनू सिंह जमुना सिंह रामदेव राजाबाबू विष्णु कुश्वाहा मुकेश कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने सम्बंधित आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बोले जन प्रतिनिधि
इस मामले को देखते हुए भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से यह मामला काफी दिनों से चलता आ रहा है परंतु कोई प्रमाण सिद्ध न हो पाने के कारण मनमानी रवैया चलती रही मामला उजागर होने के बाद जिला उच्चाधिकारियों की ओर से त्रिस्तरीय जांच टीम गठित की गई लेकिन जांच के दौरान खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि यह विभागीय मामला है इसलिए बंद कमरे में जांच होगी जन प्रतिनिधियों के द्वारा विरोध किए जाने के बाद बैग में रखे सामान की जांच की गई और कहा गया कि शासन स्तर पर हमें भेंजा गया था हम लोगों ने जांच कर रिपोर्ट शासन स्तर पर भेंज दिया। सुधीर पांडेय ने कहा कि पारदर्शिता को रखते हुए मामले की जांच कर विद्यालय की वार्डेन होमगार्ड व मामले में संलिप्त लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।