अनुराग पाल हत्याकांड में पीड़ित परिजनों से सपा प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

पीड़ित परिजनों ने प्रतिनिधिमण्डल को सौंपा मांगपत्र

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। घोरावल तहसील क्षेत्र के पेढ़ ग्राम में हुए नौ वर्षीय अनुराग पाल हत्याकाण्ड मामले में पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे ने स्व० अनुराग पाल के पिता मनोज पाल एवं अन्य परिजनों से मिल उनका दुःख दर्द जाना एवं हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा इस दुःखद घटनाक्रम के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
वही पीड़ित परिवार ने अबोध बालक के हत्यारों को फांसी की सजा देने की गुहार लगाते हुए एक मांग- पत्र सपा प्रतिनिधिमण्डल को सौंपा जिसमें मृतक के पिता मनोज पाल ने पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी दिलवाने, आरोपियों की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलवाने, गवाहों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करवाने समेत कई अन्य माँग की।

पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया कि न्याय की लड़ाई में वह पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है व पीड़ित परिवार की मांगों को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के समक्ष रखेंगे, ताकि विधानसभा में इस गम्भीर मुद्दे को उठाया जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे के साथ प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंजनी चौबे, सपा व्यापार सभा नि. जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रहरि (काजू अग्रहरी), कृष्णा शर्मा, सिपाही कोल ,अरविंद कुमार पिंटू , रिंकू चौबे ,राजू चौबे, उमेश मिश्रा समेत कई सपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

Translate »