घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली घोरावल अंतर्गत राजस्व गांव खजुरौल में आज दोपहर 4 फिट लंबा मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
खजुरौल गांव में दशरथ हरिजन के घर के करीब खेत में एक मगरमच्छ भटक कर आ गया जिसको देखते ही दशरथ के घर वालों की हालत खराब हो गई घर के लोग चीख-पुकार करने लगे। ग्रामीण दौड़ते हुए आए तो देखा कि एक 4 फीट लंबा
मगरमच्छ गेहूं के खेत में बैठा था गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ पर काबू पाया और जंगल किनारे एक बांध में छोड़ दिया गया। मगरमच्छ पर काबू करने वाले टीम में वन दरोगा धर्मराज व वाचर धर्मराज सिंह तथा गांव के परमेश कुमार, राजू सिंह, शशि मौर्या, दशरथ, कुबेर, एवं तमाम ग्रामीण मौजूद थे।