सीआईएसएफ और एनटीपीसी कर्मचारियों के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सीआईएसएफ रिहन्द के 54वे स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को एनटीपीसी कर्मचारियों और सीआईएसएफ के बल सदस्यों के बीच क्रिकेट सद्भावना मैच का आयोजन सीआईएसफ परेड ग्राउंड में किया गया क्रिकेट मैच का उद्घाटन केऔसुब इकाई प्रमुख उप कमांडेंट प्रदीप कुमार एवं जाकिर खान अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच की शुरुआत हुई। एनटीपीसी टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिससे एनटीपीसी क्रिकेट टीम ने निर्धारित 15 ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए सीआईएसएफ ने 13.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर विजय प्राप्त किया।

मैच में ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन दिलाते हुए आरक्षक/जीडी राणा हर्षवर्धन को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया राणा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किया व बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया ।क्रिकेट मैच समाप्ति के उपरांत की इकाई प्रभारी उप कमांडेंट द्वारा विजेता कप्तान एवं उपविजेता एनटीपीसी टीम कप्तान को ट्राफी देकर सम्मानित किया उप कमांडेंट महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फिटनेस रहने का मूल मंत्र दिया साथ ही एनटीपीसी क्रिकेट टीम को सलाह दिए कि हार में ही जीत छुपी हुई होती है क्रिकेट मैच में अहम योगदान निरीक्षक/कार्य सीएस सिंह,निरीक्षक/कार्य एसके सिंह निरीक्षक/कार्य सी डूंग डूंग,निरीक्षक/कार्य एमपी यादव,निरीक्षक/कार्य मुकेश चौधरी, निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार,उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष उपाध्याय,वरिष्ठ मैनेजर (मानव संसाधन) रंगारेड्डी एंव केऔसुब कार्मिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Translate »