बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
स्थानीय लोगों की शिकायत पर तीन खंड शिक्षा अधिकारियों ने की जांच।
सामान हुआ बरामद उच्चाधिकारियों को भेंज दी गई रिपोर्ट।
बभनी। विकास खंड के बभनी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से शनिवार की रात लड़कियों के होने वाले प्रयोग के सामान से भरे बैग को लेकर जा रहे एक होमगार्ड को स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़कर सामान सुपूर्द कर मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी बभनी बृजेश कुमार सिंह को दिया और खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के अनुसार लोगों ने बैग को सुपूर्द कर दिया और खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा त्रिस्तरीय जांच टीम गठित की गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बभनी खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर और खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी के द्वारा जांच टीम गठित कर बैग को खोलकर सामान का जांच किया गया जिसमें सोनेटरी पैड 44 पीस बटर बाईट बिस्कुट 10 पैकट सब्जी मसाला 1 किलो आंवला तेल 12 पीस वाटिका शैंपू 4 पैकट कोलगेट 14 पीस जीरा 1किलो अरहर की दाल 5 किलो काबली चना 5 किलो चीनी 4 किलो पंचफोरन 1 किलो नमकीन 2 किलो रिफान 1 किलो बोरोप्लस 4 पैकेट पाया गया जिसे देख लोगों ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या वंदना यादव होमगार्ड समेत इस मामले में संलिप्त लोगों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शनिवार की रात में पकड़ा गया था बैग।
बभनी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से पढ़ने वाली छात्राओं के प्रयोग में होने वाले सामान से भरा बैग एक होमगार्ड के द्वारा ले जाया जा रहा था संदेह होने पर कुछ लोगों ने उसका पीछा कर लिया होमगार्ड बभनी थाने के पास गाड़ी खड़ी कर एक घर में बैग लेकर घुस रहा था तभी लोगों ने दबोचकर मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी बभनी को दिया खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर लोगों ने बैग को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के ही रसोईयां के पास सुपूर्द कर दिया बैग के बारे में लोगों के द्वारा पूछताछ पर होमगार्ड ने बताया कि विद्यालय की वार्डेन वंदना यादव के द्वारा बैग भेंजा गया था।
खंड शिक्षा अधिकारी बभनी।
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बभनी बृजेश कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने ने बताया कि लोगों के द्वारा पकड़े गए बैग से सामान बरामद हुआ जिस मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
बोले मंडल अध्यक्ष
इस मामले को देख भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा कि सरकार के महत्त्वाकांक्षी योजनाओं पर पानी फेरना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए विद्यालय की वार्डेन व होमगार्ड के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चियों के प्रयोग होने वाले सामान को पकड़े जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेंज दी गई इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि सरकार के द्वारा छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का घोटाला बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीण गौतम कुमार सोनू सिंह जमुना सिंह रामदेव राजाबाबू विष्णु कुश्वाहा मुकेश कुशवाहा ने भी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।