एबीएसए ने दो अध्यापकों में मारपीट की घटना पर नाराजगी जताई

बीजपुर(सोनभद्र):विगत गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर प्रांगण में दो अध्यापको के बीच हुयी मारपीट के मामले में शुक्रवार को जांच के लिए बीईओ म्योरपुर देवमणि पांडेय विद्यालय पहुंच गए।बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर अध्यापको द्वारा की गयी शर्मनाक हरकत की जानकारी ली वही विद्यालय परिसर में बेसहारा घूम रहे पशुओं पर नाराजगी जतायी।विद्यालय में चूल्हे पर बन रहे मध्याह्न भोजन के लिए एतराज करते हुए प्रधानाचार्य को सख्त लहजे में कहा कि जब विद्यालय में गैस सिलेंडर उपलब्ध है तो चूल्हे पर मध्याह्न भोजन नही बनना चाहिए।बीईओ ने विद्यालय प्रांगण में चल रहे एक प्राइवेट विद्यालय के बारे में कहा कि इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दूंगा आखिर विद्यालय प्रांगण में उक्त विद्यालय कैसे संचालित हो रहा है।दो अध्यापको की मारपीट के मामले में बीईओ ने बताया कि फिलहाल दोनो अध्यापको को अलग अलग विधालयो में भेज दिया गया है जांच जारी है जल्द ही विद्यालय में काफी सुधार देखने को मिलेगा।देवमणि पांडेय ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर से भी गुरुवार की घटना पर जानकारी ली।

Translate »