यूपी बोर्ड परीक्षा काल मे बिजली आपूर्ति बदहाल

बीजपुर(सोनभद्र) यूपी बोर्ड परीक्षा काल मे बिजली आपूर्ति बदहाल हो गयी है। ओवरलोड के कारण नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में पिछले सप्ताह से समूचे दिन बिजली बंद रखी जाती है तो रात ग्यारह बजे आपूर्ति शुरू कराई जाती है। इस दौरान पूरी रात ट्रिप करने की वजह से महज कुछ घँटा बिजली आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है।आरोप है कि बच्चों को जब पढ़ने का समय होता है तब रात में और सुबह चार बजे बिजली बंद कर दी जाती है जिसके कारण अभिभावकों और उपभोक्ताओं में बिजली कर्मियों के प्रति आक्रोश और गुस्सा ब्याप्त है। गौरतलब हो कि प्रदेश की योगी सरकार का जहाँ निर्देश है कि बिजली कटौती न हो होली में निर्वार्द्ध बिजली दी जाय वहीं जर्जर उपकरण और ओवरलोड के कारण ग्रामीण इलाके में बिजली महज खाना पूर्ति बनी हुई है।सूत्रों पर भरोसा करें तो 33 केवीए और 11 केवीए का उपकरण पृरी तरह जर्जर हो चुका है। यूपीपीसीएल ग्रामीणों से बिल तो जबरी वसूल करता है लेकिन तार पोल उपकरण और ओवरलोड की समस्या से निजात मरम्मत और रखरखाव के अभाव में ग्रामीण जलालत झेल रहे हैं।अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा दिन में पेड़ कटिंग कराया जा रहा इस लिए लाइन बन्द रहती है शाम को चालू होते ही ओवरलोड की समस्या आ जाती है।

Translate »