नैतिक मूल्य ही हमारी पहचान…के.पी.


अनपरा ( सोनभद्र ) हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन परिसर स्थित टेक्नीकल ट्रेनिंग एण्ड मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर के कान्फ्रेस हाल में आयोजित वैल्यूज माह समापन समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव ने फरवरी माह पर्यन्त प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये पोस्टर, श्लोगन, का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को वैल्यूज की 18 वीं वर्ष गाँठ की बधाई देते हुए कहा कि नैतिक मूल्य ही हमारी पहचान हैं और इसका सम्मान करते हुए हम उच्च शिखर पर पहुॅच कर रेनूसागर पावर डिवीजन का नाम आदित्य बिड़ला समूह के साथ साथ पूरे देश में फैलाने में सफल हुए हैं हमें कार्यों मे निष्ठा, प्रतिबद्धता, प्रबल इच्छा, एकरूपता व गति के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए, मुख्य अतिथि ने वैल्यूज माह समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के सहभागिता की प्रशंसा की ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार ब्यक्त करते हुए मानव संसाधन प्रमुख शैलेस विक्रम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पॉचो वैल्यूज को अपने कार्यशैली में अपनाने के साथ साथ अपने दैनिक जीवन में भी उतारने की आवश्यकता है। संस्थान से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति बैल्यूज के प्रति पूरी निष्ठा से कार्यरत है। उन्हाने पूरे माह के दौरान संपन्न हुए पोस्टर, स्लोगन, क्वीज , बैल्यू लीडर आदि प्रतियोगिताओं में लोगों की सहभागिता पर खुशी जाहिर की ।वैल्यूज माह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोंगिता, श्लोगन प्रतियोगिता, सहित सैकड़ों सहकर्मियो ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कृत तथा शेष को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर गुलसन तिवारी, मनु अरोरा ,समीर आनंद , ललित खुराना ,सुबोध दवे,संजय श्रीमाली , राजेश सैनी , आसुतोस सिंह कर्नल जयदीप मिश्रा,हितेंद्र झा सहित सभी बिभागाघ्यक्ष स्कूल के अध्यापक एवं बच्चे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल त्रिपाठी ने किया।

Translate »