सोनभद्र।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 02 मार्च 2023 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बढ़ौली चौक पर बीजेपी सरकार द्वारा रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।कांग्रेशियो द्वारा खाली सिलेंडर उठाकर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग बीजेपी सरकार से किया सरकार के विरोध में नारे लगाए गए , मूल्य वृद्धि का विरोध करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम राज सिंह गोड ने कहा की भाजपा सरकार गरीबों की विरोध में सभी फैसले लेती है आज महंगाई मुंह बाए खड़ी है लोगो को दो वक्त की रोटी भी ठीक ढंग से मुयास्सर नही हो रही है ऐसे में गैस मूल्य वृद्धि नाजायज है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव एनएसयूआई राघवेंद्र नारायण ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो अपने प्रदेश में जो योजना लागू की है मोदी सरकार को उससे सिख लेते हुए उसे लागू कर देशवासियों को राहत देना चहिए होली जो हिंदुओ का सबसे बड़ा त्योहार है इस मौके पर गैस मूल्य वृद्धि कर यह तय कर दिया है की यह हिंदुओ की नही बल्कि उद्योगपतियों की हिमायती है , जिला उपाध्यक्ष ,पीसीसी सदस्य जितेन्द्र पासवान ने कहा की मोदी सरकार के इस समय सभी फैसले अपने उद्योगपति मित्रो को ध्यान में रखकर ले रही है जो देशहित में नही है आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इनको सबक सीखा देगी ,पीसीसी सदस्य राजबली पाण्डेय ने कहा की त्योहारी सीजन में यह मूल्य वृद्धि गलत है ,ब्लॉक अध्यक्ष सुनील मिस्र व लल्लू राम पांडे ने कहा की यह सरकार किसान मजदूर विरोधी है त्योहार के समय यह मूल्य वृद्धि गलत है , इस मौके पर दीपू पंडे वंशी धर पांडे विजयसिंह पटेल,सुमित पाल , रमाशंकर पासवान , रामजी विजेंद्र तिवारी, लरेश एंथोनी , सुनील कुमार मनोज जैसवाल यदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal