बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मौके से फरार तलाश में जुटी पुलिस।
बुधवार की रात अपने पड़ोसी के घर जन्मदिन पार्टी में गया था मृतक।
बभनी। थाना क्षेत्र के पोखरा ग्राम पंचायत के परसाटोला गांव में पत्नी ने अपने पति को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई घटना का कारण आपसी वाद-विवाद बताया जा रहा है। पोखरा परसाटोला गांव निवासी धनसिंह उम्र 34 वर्ष बुधवार की रात अपने पड़ोसी के घर जन्मदिन पार्टी में गया हुआ था। पत्नी सोनामती अपने मायके से रात को लगभग आठ बजे अपने घर आई तो देखी कि उसका पति घर पर नहीं था उसने पता किया तो वह अपने पड़ोसी के घर जन्मदिन पार्टी में था।पति के न रहने पर वह अपने बच्चों के साथ किनारे सो गई पति रात ग्यारह बजे आया और कमरे में सो गया। मां के साथ सो रहे बच्चे भी नींद में थे पत्नी उठी और घर में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगी और गंभीर चोट लगने के कारण जय प्रकाश की मौत हो गई। भोर में जब बच्चे उठे तो मां को न देख दूसरे कमरे में देखा तो पिता की हालत देख आस-पास के लोगों को बताया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पीआरवी व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह अपने मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने बच्चों से पुछताछ किया और ग्रामीणों से भी जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवरात्रि पर भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपनी मौसी के घर म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव चली गई थी। बुधवार की शाम पहले मोबाइल पर बात की फिर रात में घर आई और अपने पति को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पत्नी की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal