
अनपरा (सोनभद्र) हिंडालको रेनूसागर पावर डिवीजन रेणुसागर परिसर स्थित प्रेक्षागृह में वैल्यूज बूटकैंप समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात राहुल त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अधिकारियो,कर्मचारियों, शिक्षकों व गृहणियों का स्वागत किया।
वैल्यूज विषय पर प्रेक्षागृह हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से आए प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता ऋषि नंदा ने भारतीय पौराणिक कथाओं और महाकाव्यों का उपयोग करते हुए एबीजी वैल्यू रीइन्फोर्समेंट बूटकैंप को खूबसूरती से प्रस्तुत किया तथा रामायण के किरदार राम ,सीता व हनुमान जी तथा महाभारत के अर्जुन भीम व अन्य पात्रों को चित्रांकित करते हुए वैल्यूज के बारे में विस्तृत रूप से सभागार में उपस्थित सभी लोगों को समझाया तथा कहा कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप के पांचों वैल्यूज को अपनाकर कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए संस्थान को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं ऋषि नंदा ने बताया कि अनुशासन इमानदारी और कार्य करने की प्रबल इच्छा ही रामायण व महाभारत में सफलता का मूल मंत्र है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश विक्रम सिंह ने वैल्यूज पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि बिना मूल्यों के जीवन की परिकल्पना भी मुश्किल है, हमारे संस्कार ही हमारे नैतिक मूल्यों का निर्धारण करते हैं हमें कार्यों में निष्ठा प्रतिबद्धता प्रबल इच्छा एकरूपता व गति के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए इसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य करने के दौरान इन 5 मूल्यों को अपनाने से अपनी कार्यपद्धती को और भी बेहतर बना सकते हैं और अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते है। मुख्य अतिथि कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदिप्ता नायक,परेश ढोले, मनु अरोरा,राजेश सैनी, ललित खुराना, समीर आनंद, मनीष सिंह,संजय श्रीमाली, सुबोध दवे,व विद्यालय के शिक्षकों के अलावा गृहणियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal