शाहगंज-सोनभद्र। प्रधानमंत्री की प्रमुख योजना में शामिल ‘ हर घर नल योजना’ ठेकेदारों की मनमानी से जहाँ ग्रामीण परेशान हो रहे हैं वहीं योजना में कार्य करने के लिए ठेकेदार प्रत्येक गावों मे अधूरा कार्य कर दुसरे गांव मे कार्य करने को चलते बन रहे हैं। किसी अन्य को कार्य न मिल जाऐ जिसके लिए कार्य करा रहे ठेकेदारों के बीच गावों मे कार्य कब्जे मे करने की होड मची हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ऐसा ही मामला विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत खैरा राजस्व गांव खजुरी खुर्द, ग्राम पंचायत जमगाई व विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत करकोली मे कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा देखने को प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है। खजुरी खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि पानी पीने हेतु नल लगाने के लिए बार-बार कहा गया तो जाकर कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा मेन पाईप से 10मीटर से ज्यादा दूरी बताकर नल नही लगाने की बात कही गई कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद घर के सामने नल कार्य करा रहे ठेकेदार के द्वारा लगवाया गया। वही खजुरी खुर्द गांव में कुछ घरों में पानी के कनेक्शन कर ठेकेदार के द्वारा गांव में कार्य को बंद कर दिया गया है। सेलफोन पर ठेकेदार से खजुरी खुर्द गांव में अधूरे काम के बारे मे पूछा गया तो पिछले कई दिनों से बताया जा रहा कि कार्य को आज और कल कराने की बात कहकर गांव में कार्य करा रहे ठेकेदार के द्वारा फोन रख दिया गया और बताया कि अभी मेरा कार्य विकास खण्ड करमा के करकोली व विकास खण्ड जमगाई सहित अन्य गांवों में चल रहा है कार्य करने वाले मजदूर खाली नहीं है जिससे कार्य बंद कर दिया गया है जबकि खजुरी खुर्द गांव में अभी दो दर्जन से अधिक घरों के सामने नल नही लगवाया गया है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाँच कराकर ठेकेदार के द्वारा नल योजना में ज्यादा से ज्यादा कार्य मे मचे जुगाड़ व होड समाप्त करने की मांग की है जिससे अधूरे काम गांव में पूरे हो सके।