बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बच्चोंं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग।
बभनी। विकास खंड में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में छठवां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक शिक्षा विभाग के एआरपी
जगरनाथ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया इसके साथ छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के दौरान नाटक नृत्य और विभिन्न प्रकार की गीतों के साथ कार्यक्रम की
रौनक बढ़ाई कक्षा सात में पढ़ने वाली पुष्पा ने जिंदगी प्यार का गीत है गाने की प्रस्तुति की जिनमें अविभावकों व दर्शकों की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी इसी साथ बच्चों के द्वारा स्पीच भी दिए गए छोटे-छोटे नौनिहालों के द्वारा डांस कराए गए नाट्यकला की प्रस्तुति प्लास्टिक मुक्त अभियान प्रदुषण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में विजेता हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी
किया और कार्यक्रम में विजेता हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एआरपी जगरनाथ पुष्पेंद्र विमल और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मु.आरिफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर के ब्लाक अध्यक्ष व संघ के पदाधिकारी पवन, शुक्लेश, अनिल
द्विवेदी, बेसिक शिक्षा विभाग से आए अध्यापक नंदलाल पांडेय, सुनिल सिंह, मुस्तकीन, राजू, शाम्भा, विक्रम, विद्यालय के प्रबंधक उत्तम गुप्ता, प्रधानाचार्य व शिक्षक लार्ड विश्वकर्मा अजय कुमार नेहा मिक्की अल्फिया प्रिया श्वेता यशोदा किरन समेत अन्य मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कु.अंकिता व कक्षा नौ की छात्रा साहिस्ता परविन ने किया।