लीलाडेवा ने जीता 19वा अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का खिताब

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 19वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लीलाडेवा ने दादा चौराहा बकरिहवा
को लगातार 3 सेटों हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। दो दिनों से चल रहे मुकाबले में उ.प्र.,म.प्र., छत्तीसगढ़ से कुल 40 टीमो ने प्रतिभाग किया। इस वर्ष खेल में परिवर्तन करते हुए ग्रामीण और शहरी टीमो को दो ग्रुप में बांटा गया हैं।

ग्रामीण ग्रुप में डोडहर और मुर्ता फाइनल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मुर्ता ने डोडहर को सीधे दो सीटों 14-21,13-21 हराकर ट्राफी अपने नाम किया प्लेयर ऑफ द मैच मुर्ता के रामकरन रहे। वही शहरी टीमो के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में दादा चौराहा बकरिहवा ने मिर्जापुर और लीलाडेवा ने लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बेस्ट आफ खेले जा रहे फाइनल में लीलाडेवा ने दादा चौराहा बकरिहवा को 21-15,21-17,21-15 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लीलाडेवा के साहिल और
प्लेयर ऑफ द मैच दादा चौराहा बकरिहवा के निशांत को मिला। फाइनल मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि और सहअतिथियों सीनियर कमांडेंट प्रयागराज एस के श्रास्वत,क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री बनवासी सेवा कल्याण आश्रम आनंद जी,प्रभारी निरीक्षक बभनी अमित कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर,मुख्य दुद्धि विधायक के प्रतिनिधि के रूप में विष्णु दुबे,भूतपूर्व विधायक रूबी प्रसाद,संजय सिंह,गोड़ मिर्जापुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल को प्रारंभ कराया । निर्णायक के भूमिका में कैलाश यादव,रामप्रताप पनिका,मुकेश पांडेय, कमेंटेटर भागवत व रामचरण ने निभाई। इस मौके पर शिवम संकल्प इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पाण्डेय, ग्राम प्रधान मुन्ना लाल,पूर्व जिला पंचायत रामप्रसाद गोड़, मनीराम गुप्ता, अधिवक्ता आलोक सिंह,ब्रजेश कुमार सिंह,श्याम लाल कृष्ण मुरारी जायसवाल,राम नारायण सिंह,ग्राम प्रधान खम्हरिया इजाजत शेख
के साथ साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद व संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Translate »