वन विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन कर्ताओ में मचा हड़कम्प, इकठ्ठा बोल्डर सहित बालू लोड ट्रैक्टर सीज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार रात वन रेंज अधिकारी जरहा के कार्रवाई से अबैध खनन कर्ताओं में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान वन रेंज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मय हमराह वन कर्मियों के साथ लीलाडेवा में छठ घाट निर्माण के लिए इकठ्ठा किया जा रहा लगभग पाँच ट्रैक्टर बोल्डर को सीज कर आगे बढ़े तो देर रात महुली गाँव के पास बालू लेकर आते एक ट्रैक्टर चालक को रोक कर जांच पड़ताल बाद बालू का कोई कागजात मौके पर न होने के कारण ट्रैक्टर सहित बालू को रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया। वन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लीलाडेवा में निर्माणाधीन छठ घाट के लिए श्रमिकों से लगभग पाँच ट्रैक्टर अबैध

बोल्डर इकठ्ठा कराया गया था जिसका मौके पर कोई कागजात न होने के कारण अतिउल्ला और नन्दलाल के खिलाफ 5/26 की कार्रवाई करते हुए बोल्डर सीज किया गया वहीं महुली में राजेश प्रजापति द्वारा अबैध बालू खनन कर लेजाते ट्रैक्टर सहित बालू को पकड़ कर रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर 5/26, 41, 42 की कार्रवाई की गई। इसी रात सिरसोती में रिहंद बांध से अबैध बालू खनन कर ले जाते हुए एक ट्रैक्टर खराब हो गया इतने में किसी ने फोन कर वन बिभाग को जानकारी दी जब तक वन कर्मी मौके पर पहुँचते ट्रैक्टर चालक ने रेलवे ब्रिज के पास बालू डंप कर फरार हो गया। मौके पर पहुँचे कर्मियों को लावारिश डंप किया बालू तो पाया लेकिन ट्रैक्टर गायब हो गया था रेंज अधिकारी के निर्देश पर ट्रैक्टर चालक की पहचान कराई जा रही है और कार्रवाई की तैयारी है।
गौरतलब हो कि अबैध खनन को रोकने के लिए पुलिस और वन महकमा रातदिन एक किये पड़े हैं बावजूद खनन माफिया अपने धंधे से बाज नही आ रहे है। निरंकुश खनन माफियाओं पर जैसे कोई फर्क ही नही है और चोरी छिपे अबैध खनन को अंजाम देकर नाक में दम किये पड़े हैं।

Translate »