
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड रिहंद द्वारा नैगम सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत वर्ष 22–23 का कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर सिरसोती एवं आदर्श शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास प्रथम मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से किया गया। मुख्य अतिथि अतिथि ग्राम प्रधान का स्वागत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ताड़कनाथ दूबे एवं शिक्षकगणों के द्वारा गुलदस्ता भेंटकर किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी रिहन्द अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन जाकिर खान ने यूपीएल द्वारा किए गए कार्यों प्रयासों को सराहनीय कदम बताया।उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रचार और प्रसार पर बल दिया और बालिकाओं की शिक्षा के लिए अभिभावकों को विशेष रूप से प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर एनटीपीसी से संतोष उपाध्याय उप महाप्रबंधक मानव संसाधन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपीएल आवासीय प्रबंधक एसके दुबे ने अपने संबोधन में बताया कि यूपीएल द्वारा सीएसआर के तहत समय समय पर सरकारी विद्यालयों, हॉस्पिटलों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में जरूरत के अनुसार आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जिसमे इस वर्ष तीन विद्यालयों का चयन किया गया है। इस अवसर पर यूपीएल द्वारा बच्चों को बैठने के लिए बेंच , डेस्क, आलमीरा, कुर्सी टेबल वाटर टैंक एवं स्वस्थ जल के लिए आर ओ वाटर प्यूरीफायर, वाटर टैंक दिया गया। साथ ही कक्षा बारहवीं ,दसवीं आठवीं एवं पांचवी के कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थीयों को मेरिटोरियस अवार्ड मुख्य अतिथि एसके दुबे ने प्रदान किया। इस अवसर पर सुमन कुंडू, सुशील आर्या, मनोज कुमार सिंह, एवं यूपीएल के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा रानी द्वारा विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि एवं सह अतिथितियों सहित यूपीएल के उपस्थित सभी सदस्य गणों को विद्यालय की तरफ से मोमेंटो प्रदान कर सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal