19वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्धघाटन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में हो रहे दो दिवसीय 19वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्धघाटन शनिवार को मुख्यअतिथि प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह,संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अवध अंजानी ने सामूहिक रूप से विधिविधान से पूजा पाठ कर के व फीता काटकर किया । उद्धघाटन शो मैच अन्जानी और रजमिलान के बीच खेला गया। जिसमे रजमिलान ने अन्जानी को हराया। मैच में निर्णायक की भूमिका में अभय कुमार ,

कमेंटेटर रामचरन, भागवत ने निभाया। संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मनीराम गुप्ता ने बताया कि अभी तक उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की कुल लगभग 30 टीमें आएंगी जिसमे से अभी तक खम्हरिया,नेमना चेतना विद्यालय, रजमिलान, अंजानी, बख्रिहवा ए और बख्रिहवा बी,नेमना
ने अपना नामांकन करा लिया है शेष टीम आ रही हैं। पहले चक्र के मैच में पहुँचे
वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेल के प्रोत्साहित किया।

पहले चक्र के नाक आउट बॉलीबाल मैच में चेतना विद्यालय नेमना ने अन्जानी को 22-20,21-20,15-10 बख्रिहवा बी ने खम्हरिया को 21-09,21-09 ,मधुबन ने राजा चंडोल लीलासी को 21-17,21-19 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया और शेष मैच चालू हैं। इस मौके पर संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के प्रबन्धक बृजेश कुमार सिंह,ग्राम प्रधान लीलाडेवा सहित समिति के समस्त खिलाड़ी व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

Translate »