बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरणअभियान का आयोजन एलईडी वैन के माध्यम से

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा रामलीला फड के प्रांगण में बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन एलईडी वैन के माध्यम से किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान

प्रतिनिधि संजय गुप्ता और कम्पोंजिट विद्यालय बुटवेढवा के प्रधानाचार्य राज कमल यादव ने शुभारंभ किया गांव के विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक, अध्यापिकाएं, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। एलईडी के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, अभिभावकों को मिला सम्मान,

उजियारा, दीक्षा, उड़ान, ऑपरेशन कायाकल्प डीबीटी, बाल संसद, मिड डे मील आदि का प्रदर्शन किया गया।छात्र-छात्राओं ने पूरी फिल्मों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिए इस कार्यक्रम में अभिभावकों को भी शामिल किया गया। विशेषकर डीबीटी, दीक्षा पर अधिक ध्यान दिया गया। सभी अभिभावकों ने प्रतिज्ञा की कि वह अपने बच्चों को विद्यालय में भेजेंगे और आनलाइन पढाई कराने में भी बच्चों को सहयोग करेंगे!

Translate »