प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की समीक्षा बैठक

कहा- पर्यटन क्षेत्र में जनपद को विकासित करने हेतु लोक विधा को किया जाये प्रोत्साहित

कहा- पर्यटन क्षेत्र में जनपद को विकासित करने हेतु लोक विधा को किया जाये प्रोत्साहित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क (पंजीयन) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाये, श्रमिक कार्ड धारक व पात्र कारीगरों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाये, जिससे उन्हें 05 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेते हुए उन्हें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं से

आच्छादित करायें और सैम, मैम बच्चों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ उन्हें समय से पोषाहार व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी जाये। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में पठन-पाठन, शिक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डीएलएड व बीएड की ट्रेनिंग करने वाले छात्र-छात्राओं से ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 60 दिवस तक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य करना होता है, ट्रेनिंग करने वाले छात्र-छात्राओं से प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण का कार्य रोस्टर के अनुसार विद्यालयों में कराया जाये, जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन विद्यालयों में पीने की पानी व शौचालय की समस्या हो, उन्हें चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन विद्यालयों में पीने की पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इस दौरान सम्बोधित करते हुए कृषि विभाग व वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि झांसी जनपद में कृषि विभाग द्वारा 54 प्रकार के घास उगाने का कार्य किया गया है, उसमें कुछ घासों की प्रजाति इस प्रकार है, जो 6 वर्ष तक बनी रहती है, ऐसे प्रजातियों की घास को जनपद में भी उगाने का कार्य किया जाये, तो यहां के पशु पालकों के लिए काफी राहत हो सकती है। इसी प्रकार से प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना के समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम सभाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन करने के पश्चात पात्र लाभार्थियों के चयन सूची का क्रास चेकिंग अवश्य करा लिया जाये, जिससे कि पात्र लाभार्थियों का ही चयन हो सके और अपात्र को आवास देने सम्बन्धी शिकायतों पर रोक लगायी जा सके। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डिग्री कालेजों में जाकर स्नातक एवं परास्नातक फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं को खादी ग्रामोद्योग विभाग से उद्योग लगाने हेतु दिये जा रहे ऋण व सब्सिडी के सम्बन्ध में जानकारी दें और उन्हें प्रेरित करें कि वह उद्योग लगाकर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। इसी प्रकार से पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां पर पर्यटन की संभावना अधिक हों, उन स्थानों पर स्थानीय खान, पान की दुकानों का संचालन किया जाये, लोक विधा सब सेन्टर बनाया जाये, पर्यटन के दृष्टि से ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाये जहां पर्यटन की संभावानों को और विकसित किया जा सके, उन्होंने कहा कि यहां के महिला समूहों के माध्यम से बास की सामग्री बनाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाये और उन्हें बाहर से प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाये, जिससे बांस से तरह-तरह की उपयोगी व सजावटी जैसी सामग्री बनाकर बड़े मार्केट में उतारा जाये, इस तरह के सामग्री बनाने से रोजगार के साधन भी लोगों को उपलब्ध हो सकेगी, जिससे स्थानीय लोग आत्मनिर्भर रहकर जीवन यापन करने में समक्ष बन सकेंगें। समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी लोग मना रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर हमारा देश विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करते हुए देश की अर्थ व्यवस्था में 14वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए सभी अधिकारीगण मिल-जुलकर आपसी समन्वय के साथ विकास के लिए बेहतर करें, सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी जनपद आकांक्षी जनपद की श्रेणी में न रहे और जनपद का समुचित विकास होता रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भव्य तरीके से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या मेें देश-विदेश के उद्यमीगण प्रतिभाग कर रहे हैं और भारी धनराशियों का निवेश भी कर रहें हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश में उद्योग धंधे स्थापित होंगें और लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगें, इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में भी उद्यमियों द्वारा उद्योग धंधे स्थापित करने का कार्य किया जायेगा, जिसके माध्यम से जनपद सोनभद्र के निवासियों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगा। समीक्षा बैठक के अंत में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहाकि मंत्री जी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसका अक्षरशः अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान स्टीट वेन्डर व प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाभी व स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, विधायक दुद्धी रामदुलार गौंड, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।

Translate »