ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विंढमगंज बाजार के मेन रोड के पास अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने रोड के किनारे खड़े कार व बाइक मे टक्कर मार दी। जब तक हल्ला होता तब एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारा दी जिससे साइकिल सवार और गाड़ी बाइक चालक को काफी चोटे लगी

और बाल बाल बचे, टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया प्रत्यक्षदर्शी किंशु सिंह ने बताया कि मैने सडक किनारे कार खडी कर मिठाई ले रहा था । इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा अनियंत्रित होकर उनके कार को पिछे से टक्कर मार दी अंदर बैठा रहता तो जान भी जा सकती थी। गाड़ी चालक नशे के हालत में लग रहा था। हादसे के बाद घायल ड्राइवर को चोट लगी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में इलाज हेतु ले जाया गया स्थिति ठीक है । मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर क्लीयर कराया और विधिक कार्रवाई में जुट गई!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal