बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने की आवाज बुलंद

  • बार भवन के समक्ष 6 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे वकील
    फोटो:
    सोनभद्र। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर का चक्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद बारी – बारी से अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठकर विरोध जताया।
    डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कचहरी परिसर में क्रमिक अनशन बारी बारी से किया। 6 सूत्री मांगों में अधिवक्ताओं के लिए पचास हजार का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को अविलंब निपटाया जाए, सभी जिलों में अधिवक्ताओं को चैबर का निर्माण कराया जाए, अधिवक्ता एवं पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाए , 60 वर्ष से अधिक के अधिवक्ताओं को पेशन दिया जाए एवम् एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए। इस अवसर पर राजबहादुर सिंह, मनोज कुमार पांडेय, वीपी सिंह, विश्राम सिंह, पवन कुमार सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, फुल सिंह, अशोक कुमार कनौजिया, सुरेश कुमार सिंह, केके त्रिपाठी, सुरेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे । उधर सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में वकीलों ने कचहरी परिसर का चक्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, गोविंद मिश्र, अखिलेश कुमार मिश्र, राजीव कुमार सिंह गौतम, दिनेश दत्त पाठक, शारदा प्रसाद मौर्य आदि शामिल रहे।
Translate »