चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क (सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज रविवार को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कम्हरिया अम्बेडकर जी की मुर्ति के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 01.राजेश्वर कुमार उर्फ छोटू पुत्र

शिवनरायण सिंह पटेल, निवासी कम्हरिया थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष, 02. गोविन्द कुमार पुत्र हरिचरन ग्राम जिगना थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष को चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त बादल पुत्र मस्तु सिंह निवासी बनौरा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है । बरामद मोटर साइकिल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/23 व 13/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । जो ग्राम तेलाड़ी, खलियारी बाजार व रॉबर्ट्सगंज से चुराई गयी थी । पूछताछ पर उपरोक्त दोनो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा उसे बेचकर पैसा आपस मे बांट लेते है । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/23 व 13/23 धारा 379 भादवि में धारा 411,413,414 भादवि की बढोतरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

बरामदगी का विवरणः-
03 अदद पल्सर मोटर साइकिल बरामद

  1. चेचिंस नं0 MD2A11CY0HRF37349 व इंजन नं0 DHYRHF23575 2. वाहन संख्या UP64AL5318 ।
  2. वाहन संख्या UP64AB6722 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे

  1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 मनीष द्विवेदी, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 सुनील यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  4. हे0का0 धनन्जय चौधरी, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  5. हे0का0 विपिन यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  6. का0 दुर्गेश सिंह , थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  7. का0 आकाश सरोज, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
Translate »