बच्चेदानी के ऑपरेशन में आयुष्मान कार्ड बना सहयोगी
गरीब की कौन सोचता है मोदी, योगी ने सोचा थैंक्स
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडे)। आर्थिक तंगी से परेशान 42 वर्षीय चोपन निवासी साजन देवी की बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिये आयुष्मान भारत कार्ड बरदान बना। साजन देवी ने बताया कि मेरे पेट में लगातार महिनों से दर्द बना रहता था जगह-जगह सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने पर डॉक्टर यही सलाह देते थे कि बच्चेदानी को निकलवाना पड़ेगा। इसके ऑपरेशन पर निजी अस्पताल में लगभग 35-40 हजार रूपये खर्च होंगे।कई लोगों ने जिला अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से आदर्श नगर पंचायत चोपन निवासी साजन देवी ने अपना दर्द बताया की परिवार द्वारा
मेहनत मजदूरी करके कैसे भी रोजी रोटी चला पाते हैं और ३ बच्चे पालते है। ऐसे में ऑपरेशन के लिये इतना पैसा तुरंत कहाँ से लाए। सावित्री देवी ने इनकी दर्द व परिस्थिति देखते हुए इनका नाम अपने कॉमन सर्विस सेंटर भेज आयुष्मान के सूची में दिखवाया गया काफी खोजने पर प्रधानमंत्री आयुष्मान सूची में नाम होने की स्तिथि में फौरन इनकी केवाईसी करके गोल्डन कार्ड(आयुष्मान कार्ड) जारी करवाया गया और साई नाथ होलिस्टिक हॉस्पिटल में डाक्टर से बात कर साजन देवी की समस्या बताया गया उनके द्वारा तत्काल अल्ट्रा साउंड करवा कर रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया रिपोर्ट व कार्ड ले जाकर साई नाथ होलिस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहा साजन देवी का आयुष्मान के तहत केश पंजीकरण करके बच्चेदानी का सफल निःशुल्क सफल ऑपरेशन हो गया 7 दिन एडमिट रखा गया है अस्पताल से पूरी तरह से निःशुल्क दवाईयाँ भी दिया जा रहा है।परिवार ने बताया मेरे द्वारा एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है और मेरी पत्नी ठीक है। परिवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी व जमीनी स्तर पर सहयोग करने वाली बहन सावित्री देवी को को धन्यवाद देते हुये कहा है कि वास्तव में आयुष्मान कार्ड गरीबों के ईलाज के लिये वरदान का काम कर रहा है। जब मैंने यह सुना कि इस कार्ड से 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार कराये जा सकते है तो मुझे बड़ी खुशी हुई, ऐसी सरकार से हम गरीब बहुत खुश है।