सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्ली डांड के एक 4 वर्षीय मासूम को खेलते हुए तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पन्नूगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत गुल्लीडाड़ के मेन रोड पर आदित्य पुत्र ददन भारतीय उम्र 4 वर्ष निवासी गुल्ली डाड़ शनिवार को सुबह 10:30 बजे अपने घर के सामने खेल रहा था तभी रामगढ़ से किरहुलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार

पिकअप ने उसे कुचलते हुए निकल गई जिससे 4 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पन्नूगंज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर थाना प्रभारी पन्नूगंज व पुलिस बल ने पहुंचकर स्थानीय लोगों और मृतक परिजनों को वार्ता कर समझा-बुझाकर डेट बॉडी को जिला हॉस्पिटल पीएम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है जल्द ही कब्जे में ले ली जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal