यूपीएस खलियारी में संपन्न हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी में चल रहे प्रवेश व प्रथम सोपान का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विग्गन राम जिला पंचायत सदस्य, नगवा ने कहा कि स्काउटिंग को जीवन में उतारने की जरूरत है। शिविर संचालक एवं प्रशिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ‘महादेव’ ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा ने बताया कि अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत बच्चों को स्काउट और

गाइड का प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जिसके मुख्य संरक्षक हरिवंश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक प्रेम शंकर राम खंड शिक्षा अधिकारी नगवा हैं। सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में राजकुमार मौर्य तैनात रहे। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार यादव प्रबन्धक किसान निर्मल इंटर कॉलेज खलियारी ने कहा कि स्काउटिंग अनुशासन का बेहतर पाठ पढ़ाती है। प्रशिक्षण में कुल 130 बच्चों ने प्रतिभाग किये जिसमें 72 छात्र एवं 64 छात्राएं थी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का इतिहास, प्रार्थना झंडा गीत, प्रतिज्ञा नियम, बीपी सिक्स के साथ स्काउटिंग से संबंधित विविध जानकारी दी गई, बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाना विषम परिस्थिति में अपने को तैयार रखना, टेंट लगाना और विभिन्न प्रकार की गांठ बांधना बताया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र कुमार जायसवाल प्रधानाध्यापक ने अपने संदेश में कहा कि स्काउटिंग प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। यह व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं। इस अवसर पर सरफूद्दीन, अमित कुमार सिंह, उदय प्रताप, राम जी पासवान, राम स्वारथ आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Translate »