
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बीजपुर कस्बा टोला रायकलोनी से बच्चा खरीद बिक्री के आरोप में पुलिस ने बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र के अधिकारियों की तहरीर पर शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्वन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शाकिर हुसैन पुत्र जलालुद्दीन निवासी पिंडारी थाना वाड्रफ नगर जिला बलरामपुर छ०ग० हाल पता रायकलोनी, उर्मिला पत्नी शाकिर हुसैन पता उपरोक्त, फुलकुंवर पत्नी चितरंजन गुप्ता निवासी भवँर थाना बभनी, मानकुंवर पत्नी सत्यनारायण गुप्ता निवासी असनहर थाना बभनी हाल पता रायकलोनी बीजपुर के विरुद्ध गायत्री दूबे संरक्षण अधिकारी जिला बाल कल्याण इकाई सोनभद्र हमराह रोमी पाठक संरक्षण अधिकारी गैर संस्थानी तथा सुधीर कुमार परामर्श दाता की ओर से दर्ज कराए गए केश के आधार पर बच्चा खरीद बिक्री से जुड़े गिरोह के चार आरोपियों को नकटू बैढन मोड़ से गिरफ्तार कर धारा 317 व 80, 81 जेजे एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। बताया गया कि इस केश से जुड़े कुछ और लोगों की तलाश जारी है जिसमे बच्चा खरीद बिक्री में शामिल दलाल और खरीददार शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई विनोद कुमार यादव हमराह का०अमन यादव, महिला का० बबिता, अनामिका शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal