एक लाख दस हजार करोड़ रूपयें से जिले में होगी औद्योगिक इकाईयों की स्थापना: जिलाधिकारी
इन्वेस्टर्स समिट का हुआ भव्य आयोजन, औद्योगिक संस्थानों ने लगाई प्रदर्शनी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का गुरुवार को सोनांचल में भव्य तरीके से आयोजन किया गया। नगर के चंडी तिराहा स्थित सोन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोंड़, विधायक घोरावल डां अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, पूर्व सासंद छोटे लाल खरवार सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करने वाले इन्वेस्टर्स उपस्थित रहें कार्यक्रम की शुरूआत राज्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन व गणेश जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर की। इस दौरान राज्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों ने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों व विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जनपद में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए स्थापित होने वाले औद्योगिक इकाईयों के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की । मुख्य रूप से
एनटीपीसी रिहन्द और सिंगरौली, हिंडालको, खाद्य सुरक्षा औषधी प्रशासन, अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स, एनआरएलएम समूह, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, डूडा विभाग,रेशम कीट विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भव्य रूप में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आगामी 11 फरवरी को हो रहा है इस समिट में देश- विदेश के उद्यमी प्रदेश में उद्योग लगाने हेतु प्रतिभाग करेगें। उन्होने कहा कि इसी क्रम में आज जनपद में भी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्यमी जनपद में एक लाख दस हजार करोड़ रूपयें से अधिक धनराशि का निवेश करेगें जिससे कि जनपद में नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। ऐसा होने से जन मानस के जीवन में खुशहाली आयेगी और जनपद का चैमुखी विकास होगा। उन्होने यह भी कहा कि जनपद में निवेश करने वाले निवेशको को हर सम्भव सहायता की जायेगी। वही जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि जनपद में आयोजित इस भव्य इन्वेस्टर्स समिट में जिस तरह से बढ़ चढ़ कर इन्वेस्टर्स ने प्रतिभाग किया है इससे लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होेगें। आगे कहां सोनभद्र बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है की तर्ज पर जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा। आज की यह इन्वेस्टर्स समिट जनपद सोनभद्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि जनपद में उद्योग की स्थापना हेतु आज देश के अन्य राज्यों से इन्वेस्टर्स ने प्रतिभाग किया है। जनपद में लगभग एक लाख दस हजार करोड़ रूपयें की धनराशि इन्वेस्ट करने का प्रस्ताव 70 निवेशकों द्वारा किया गया है जिनमें 74,654 करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके है। इसमें ग्रीन्को ग्रुप, एनटीपीसी, सिद्वार्थ इन्फ्राटक, जेएसडब्लू, न्यू ऐर्नजी आदि प्रमुख कम्पनियों का निवेश करने का इन्टेन्ट प्राप्त हुआ है। इन कम्पनियों की स्थापना से जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध होगें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित निवेशको से सीधा संवाद किया और उनके प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली। इतना ही नहीं उपस्थित निवेशको से कहा कि उन्हें उद्योग की स्थापना में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो वह इसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन को अवगत कराये उनकी समस्या का निस्तारण अतिशीघ्र सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान काॅरपेट इकाई, हिन्डालको तथा अल्ट्राटेक से आये प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्टेंसन दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी निवेशकों को राज्य मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा एमओयू प्रदान किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal