डीएवी अनपरा में भारत स्काॅट एव गाइड शिविर का शुभारम्भ
अनपरा सोनभद्र। डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल , अनपरा में भारत स्काॅट एवं
गाइड उत्तरप्रदेश, सोनभद्र का प्रवेश कोर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डीएवी अनपरा डाॅ आशुतोष मिश्रा ने स्काॅट एवं गाइड ध्वजारोहण कर किया । आयोजित कार्यक्रम में भारत स्काॅट एव गाइड के जिला युवा समिति के अध्यक्ष एवं सोनभद्र जिला आई0टी0 के कोओडिनेटर शुभम कुमार सोनी एव सोनभद्र जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ट्रेनर (प्रशिक्षक ) के
रूप में उपस्थित रहे । सोनभद्र जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय चलेगा । दूसरे सोपान का प्रशिक्षण तीन माह के बाद होगा । यह प्रशिक्षण पंच दिवसीय होगा। वही तीसरे सेपान का प्रशिक्षण छः माह के बाद होगा । यह प्रशिक्षण भी पंच दिवसीय होगा । इसके पश्चात् प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 32
स्काॅट एव 32 गाइड का चयन कर के जिला प्रशिक्षण शिविर मे भेजा जाएगा । इस प्रशिक्षण के पश्चात् सर्वोतम (द वेस्ट) का चयन करके देश के राष्ट्रपति पुरस्कार अथवा राज्य के गर्वनर पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा । प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर प्रशिक्षुओ छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि अभी के समय में स्काॅट एवं गाइड प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है । यह प्रशिक्षण सेवा भाव को जन्म देता है । साथ ही साथ छात्रो अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है । इतना ही नही स्काॅट एव गाइड के प्रमाण पत्र से उच्च शिऺक्षा के नामाांकन में भी सहयोग मिलता है।स्काॅट एव गाइड प्रशिक्षण शिविर कर्यक्रम में जहा छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वही विद्यालय के शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।