विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत) : स्थानीय कस्बा दुद्धी क्षेत्र के लौवा नदी पुल के समीप एक टिपर से 4 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी । जिससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया । संजय कुमार ने लिखित सूचना प्रभारी निरीक्षक को

देते हुए बताया कि आज बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे आदित्य कुमार उम्र 4 वर्ष पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम बीड़र आंगनबाड़ी केंद्र बीड़र से पढ़ के आ रहा था कि घर के सामने ही हाथीनाला के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टिपर जिसका नम्बर UP64BT1357 है मेरे बेटे आदित्य को अपने टिपर से कुचल दिया जिससे बेटे का मौके पर ही मौत हो गयी ।
पुलिस ने टिपर सहित टिपर चालक को अपने हिरासत में ले लिया है तथा मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच कर रही है। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक श्री कांत राय ने दी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal