बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आज के मुख्य अतिथि एस बी आई बीजपुर के प्रबंधक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था ने इस देश को अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया है। महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, कपिल देव, मनोज प्रभाकर, नीरज चोपड़ा का नाम सर्वज्ञात है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में रिंहद डीएवी के विद्यार्थी भी ओलंपिक तक पहुंचने और मेडल प्राप्त करने में सफल होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र और सेंट्रल बैंक के मैनेजर दीपचंद सपरिवार
उपस्थित रहे। विजेता प्रतिभागियों में सब जूनियर ग्रुप से उमेश, अंशिका सिंह, आदित्य यादव, अनुष्का कुमारी, जुनियर ग्रुप से आदित्य गुप्ता, रिद्धी सिंह, अरमान सोनी, लक्ष्मी पांडे, सीनियर ग्रुप से दीपक, निशा यादव, ऋत्विक सिंह, प्रतिमा कुमारी, रविरंजन, खुशबू प्रजापति आदि विजेताओं को सेफ्टी आॅफिसर मुकेश कुमार शाही, पूनम शाही, प्रियंका सिंह, रंजू सिंह, साइस्ता प्रवीण, सगुफ्ता, टुनटुन कुमार सिंह आदि अभिभावकों ने प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के साथ मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। कक्षा सातवीं से अनन्या सिंह, कक्षा ग्यारहवीं से अकांक्षा पांडे, राम सरोवर एवं विशाल राव ने बखूबी कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के समापन की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ साथ प्राचार्य श्री राजकुमार ने भी दौड़ में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की । अंत में कक्षा नौवीं की छात्राओं के द्वारा जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के बाद डीएवी गान गाया गया। पूरे विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। पूरा विद्यालय परिवार इसमें तन्मयता के साथ शामिल रहा।