थाना पिपरी पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा पांच अन्तरजनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार
सर्वेश कुमार/ संजय सिंह
चुर्क (र्सोनभद्र)। 18दिसम्बर को शंकर लाल राजपुरोहित पुत्र जेठा सिंह राजपुरोहित, निवासी एसएस मार्केट रेनूकुट जो मेसर्स इस्ट इण्डिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रेनूकुट में कार्यरत हैं द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 11.12.2022 को हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि0 रेनुकुट से कुल 34 पैकेट एल्युमिनीयम रोल्ड वजन 17.902 मीट्रीक टन था वाहन संख्या यू0पी0 78 डी0एन0 3902 द्वारा जौनपुर हांकिंग्स कुकर लिमिटेड भेजा जा रहा था परन्तु उक्त वाहन नियत समय पर अपने गंतव्य पर नही पहुचा है। इस सूचना पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 171/2022 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ,मुख्यालय सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच तथा प्रभारी निरीक्षक पिपरी की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा मंगलवार को क्राइम ब्रांच तथा थाना पिपरी पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि धौकीनाला जाने वाले मार्ग के पास स्थित जंगल के पास उक्त ट्रक के साथ अभियुक्त उपस्थित हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व पिपरी पुलिस के द्वारा धौकीनाला जाने वाले मार्ग के पास स्थित जंगल के पास से 05 अन्तरजनपदी चोरों को उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित एल्युमीनियम रोल्ड व घटना में प्रयुक्त ट्रक जिसपर अभियुक्तगण द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट यू0पी0 78 डी0एन0 3902 (वास्तविक नम्बर प्लेट यू0पी0 77 एन 2623) के साथ पांच अभियुक्तों सुखेन्द्र सिंह उर्फ तन्नू यादव पुत्र विजय सिंह निवासी पासी खेड़ा थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष ,नीरज कुमार पुत्र स्व0 केवल प्रसाद निवासी 1006 कटहरा बडेरा कानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष, अभिषेक सिंह यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव निवासी 0108 संजय गांधीनगर थाना हनुमन्त विहार जनपद कानपुर नगर उम्र 29 वर्ष,अमित पटेल पुत्र रामसूरत पटेल निवासी कोयला नगर पुलिस चौकी के पास स्वर्ण जयन्ती विहार थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष,सुमित कुमार यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी स्वर्ण जयन्ती विहार सेक्टर 05 कोयला नगर थाना विधनू जनपद कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुखेन्द्र सिंह उर्फ तन्नू यादव पुत्र विजय सिंह –
- मु0अ0सं0 – 157/2022 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि, थाना सुमेरपुर, जिला हमीरपुर ।
- मु0अ0सं0 –187/2017 धारा 323 325, 504, 506 भादवि थाना बकेवर, जनपद फतेहपुर।
- मु0अ0सं0 – 171/2022 धारा 407, 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

अभिषेक सिंह यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव-

- मु0अ0सं0 – 155/ 2022 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर ।
- मु0अ0सं0 – 348/2021 धारा 188, 269, 270 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना नौबस्ता कानपुर नगर ।
- मु0अ0सं0 – 171/2022 धारा 407, 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र,

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव , थाना पिपरी, हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट टीम/एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, हे0का0 रामप्रवेश यादव , का0 अभिषेक तिवारी, का0 नरसिंह बहादुर, का0 रोहित सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal