डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न

सोनभद्र।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्यगण पांचू राम मौर्य एवं हरीशंकर सिंह के हाथों संपन्न हुआ ।सोनभद्र 27 जनवरी 2023 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कचहरी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों का माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पाचू राम मौर्य अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड रामचन्द्र सिंह। व महामंत्री एड विमल प्रसाद सिंह को शपथ ग्रहण कराया गया।
इसके पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट हीरालाल पटेल एवं सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दियाा ! इस अवसर पर मुख्य अति सुंदर अतिथि कांड पांचू राम मौर्य एवं श्री हरिशंकर जी सिंह के द्वारा चुनाव में सराहनीय कार्य करके चुनाव संपन्न कराने वालों को भी प्रशस्ति पत्र दिया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पांचू राम मौर्य ने कहा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान व्यवस्था में अधिवक्ताओं के समक्ष नित नई चुनौतियां आ रही हैं।अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि दबे कुचले तबके को न्याय दिलाने में ईमानदारी के साथ सहयोग करें। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य श्री हरिशंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता। लोगों के न्याय की लड़ाई हमेशा से लड़ता आया है, लेकिन जब अधिवक्ता समाज कि लड़ाई लड़नी होती है तो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के सदस्य व पदाधिकारी एक परिवार कि तरह कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करता हैंं ! कार्यक्रम में सभी पीठासीन न्यायिक अधिकारी गण मंचासीन थे इस अवसर पर सोनभद्र बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक हरिराम चेरो, डॉक्टर गोपाल सिंह, भोला सिंह यादव, जगजीवन सिंह एडवोकेट, रामप्यारे सिंह रोशन लाल यादव, विकास शाक्य, सुधाकर मिश्रा, अतुल प्रताप पटेल, हीरालाल पटेल, पवन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश सिंह , रामजियावन सिंह यादव, राजेश सिंह, चौधरी कोमल सिंह, प्रकाश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह एवं संचालन श्री दयाराम यादव ने किया।

Translate »