संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया आरोपी बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ा चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत साहिजन खुर्द गांव के पास एक बाइक सवार जो रावटसगंज से चुर्क की तरफ जा रहा था बाइक सवार समूह में कलेक्सन

का कार्य करता है और जैसे ही सहिजन खुर्द गांव के पास पहुंचा मोबाइल से बात करते हुए सड़क के किनारे चल रहे गांव के ही युवक राम पुकार पुत्र संकटा प्रसाद उम्र 30 वर्ष सुबह सड़क के किनारे टहल रहे थे युवक को बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससे युवक घायल हो गया। तत्काल ग्रामीण पहुंचकर उक्त बाइक सवार को पकड़ ली तथा घायल युवक को तत्काल अपने स्वयं के साधन से जिला अस्पताल लोढ़ी इलाज हेतु पहुंचाए जहां युवक का इलाज हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal