दिनदहाड़े धंधरौल में मछली व्यवसायियों मे हुआ मारपीट, मामला दर्ज़

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क (सोनभद्र) भाजपा सरकार में बदमाशों के प्रति इतना कड़ा रुख अख्तियार करने के बावजूद बदमाशों का जैसे कानून से डर खत्म होता जा रहा है थाना रामपुर बरकोनिया अंतर्गत धंधरौल बांध पर मछली व्यवसायियों के साथ दिनदहाड़े न सिर्फ मारपीट व छिनैती की गयी बल्कि उनके मड़ई व उनके व्यवसाय को खत्म कर देने की धमकी देते हुए सोमवार को दर्जनभर बदमाश फरार हो गए। इस घटना में

मछली व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को चोट आई है। बाद में मछली व्यवसायियों ने पूरे घटना की जानकारी डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। मछली व्यवसायियों ने बताया कि उन्होंने नामजद तहरीर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मछली व्यवसायियों में दहशत का माहौल है पीड़ित वाराणसी निवासी नंदू प्रसाद ने बताया कि “कुछ लोग धंधरौल बांध में चोरी छिपे मछली मारते हैं और मना करने पर विवाद भी करते हैं। सोमवार की रात को भी गस्त के दौरान मछली मारने के लिए तस्करों द्वारा बिछाए गए जाल को जब्त किया गया था। जिससे खफा होकर मंगलवार की सुबह 9 बजे धंधरौल बांध के मत्स्य डिपो पर दिनेश उर्फ लल्लू पुत्र बाबूलाल मौर्या, सरोज पुत्र अयोध्या जायसवाल, शेरसिंह व बुचे पुत्रगण नंदकिशोर चौहान निवासी करमांव अपने 10-15 सहयोगियों के साथ आकर ठेके का कागजात मांगने लगे, जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन लोगों के द्वारा मेरे और मेरे साथियों रामविलास व कमलेश के साथ गाली गलौज करते हुए तथा मना करने पर मारपीट करने लगे जब हम लोगों द्वारा हल्ला मचाया गया तब उनके द्वारा जेब में रखा मोबाइल और पैसा छीनकर भाग गए अब फिलहाल पुलिस कब तक ऐसे लोगों की गिरफ्तारी कर सकेगी यह तो आगे पता चल सकेगा लेकिन दिनदहाड़े जिस तरह से बदमाश मारपीट कर धमकी देकर चले गए यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है।

Translate »