मानव ऋखंला बनाकर सड़क सुरक्षा की दिलाई गयी शपथ।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी (सोनभद्र) सड़क सुरक्षा के तहत बभनी थाना से लगभग तीन किलोमीटर तक स्कूल के बच्चो द्वारा एक मानव शृंखला बनकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नेता जी सुबास चन्द्र बोष जयंती के अवसर पर मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई जिसमें दो पहिया वाहन चलाते

समय हेलमेट अवश्य पहनें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन नही चलायेगें गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेगें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे नशे में वाहन नही चलायेगें सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्तियों की मदद करेंगे सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलायेगें

शपथ लिये बभनी बाजार मुख्य मार्गो पर स्लोगन व तल्खियां से छात्र छात्राओं ने जागरूक किया इसके अतिरिक्त राजकीय इंटर कॉलेज चपकी दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल जनता महाविद्यालय बभनी समेत अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी मानव श्रींखला की रैली

निकाली।उक्त कार्यक्रम में नामित नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बभनी शुभम बरणवाल सहायक नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह , सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशी राम ठाकुर बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राम सिंहासन शर्मा, सब इंस्पेक्टर गोपी चंद, शिक्षक कमलेश कुमार शशि , राम नयन दर्जनों स्कूलों के बच्चे बच्चियाँ ने प्रतिभाग किया कालेज के छात्र/छात्राएं प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक बंधू उपस्थित रहे!

Translate »