मेरठ ने वाराणसी व मऊ ने गोरखपुर को सेमीफाइनल में हराया
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। खजुरी मे चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 22 वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को मेरठ व सिगरा वाराणसी के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि रामा हॉस्पिटल के डॉक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मेरठ के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वाराणसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। वाराणसी टीम से बल्लेबाजी करते हुए विकास यादव ने 24 गेंद पर 2 चौके की मदद से 25 रन बृजेश 23 गेंद पर 1 चौके 1 छक्के की मदद से 27 रन संदीप 17 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। मेरठ टीम से गेंदबाजी करते हुए अजय यादव ने 4 ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट

कुलदीप चौहान और सोनू कुशवाहा ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी मेरठ की टीम ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए। इस मैच को मेरठ ने 6 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मेरठ टीम से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर तनुज त्रिपाठी ने 58 गेंद पर 3 चौके 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए नॉट आउट रहे कुलदीप चौहान ने 24 गेंद पर 3 चौके की मदद से 23 रन ऋषभ ने 13 गेंद पर तीन चौके की मदद से 19 रन बनाए। वाराणसी टीम से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने दो विकेट संजय व विक्की ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तनुज त्रिपाठी को डॉक्टर सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नरायन सोनी व खुर्शीदा हाशमी रहे।

दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच गोरखपुर व मऊ के बीच खेला गया मऊ के कैप्टन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। मऊ टीम से बल्लेबाजी करते हुए हेमंत ने 42 गेंद पर 9 चौके दो छक्के की मदद से 57 रन भानु ने 23 गेंद पर पांच चौके की मदद से 32 रन दुर्गा ने 16 रन राहुल ने 12 रन बनाए। गोरखपुर टीम से गेंदबाज़ी करते हुए विकास यादव ने 4 ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट रंजीत व अमरजीत ने एक-एक विकेट एमडी सत्तार व सम्राट ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी गोरखपुर की टीम ने 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी इस मैच को 46 रनों से मऊ ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। गोरखपुर टीम से बल्लेबाजी करते हुए

बबलू पासवान ने 27 रन आशिक अली ने 27 रन रंजीत 18 रन विकास यादव 19 रन बनाए। मऊ टीम से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 4 ओवरों में 18 रन देकर पांच विकेट अमित व वीरेंद्र ने दो-दो विकेट मोनू ने एक विकेट हासिल किया इस मैच के मैन आफ दी मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट की सौजन्य से मोहन यादव द्वारा राहुल को दिया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मेरठ व मऊ के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व सुरेश सिंह रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा ने डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर माला चौबे जी पंकज सिंह, राजकुमार केसरी, सुरेश सिंह पटेल, इरसान खान, सुनील श्रीवास्तव, संतोष पटेल, आध्या पांडे, मुन्ना हाशमी, अरुधेंद्र पटेल, आनंद विश्वकर्मा, एकलाख अंसारी, गोलू केसरी, दीपक जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, नितीश पटेल, कल्पनाथ चौबे, लाइक सिद्दीकी, शाहरुख खान, अजीत चौधरी, सिंटू सिंह, प्रशांत केसरी, रोहित चंद्रवंशी, वकार यूनुस, विमलेश पटेल व भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal