ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय इंडियन बैंक शाखा पर आज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक आश्रित को दो लाख का चेक शाखा प्रबंधक के द्वारा दिया गया ।
मौके पर मौजूद शाखा प्रबंधक अलख नारायण ने चेक देने के दौरान बताया कि ग्रामीण स्तर पर रह रहे ग्रामीणों की जीवन पर गहन अध्ययन व विचार करने के पश्चात एक योजना प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चलाया गया जिसके तहत खाता धारक का बीमा किया गया

तथा उनके खाते से वार्षिक ₹330 धनराशि के द्वारा इस बीमा को लगातार क्रियान्वयन में रखा गया इसी बीच मूडिसेमर ग्राम पंचायत निवासी बबलू साव की पत्नी आरती देवी का निधन हो गया था, निधन के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आज बबलू साव को ₹200000 का चेक प्रदान किया गया ताकि यह अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें। इस मौके पर सहायक प्रबंधक राज रतन, ऑफिसर निशांत कालेदु, कैशियर अभिजीत कुमार व क्षेत्र के बी सी पॉइंट से अमरेश कुमार केसरी राधेश्याम पासवान श्रवण कुमार संतोष कुमार मनोज कुमार राजेश तिवारी विनोद गुप्ता राजेंद्र प्रसाद व रूपेश प्रजापति उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal