संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। चुर्क में पोस्टक्षऑफिस के पास हुई लूट का खुलासा हुआ भी नहीं कि क्षेत्र में ठगों ने एक घर के अंदर घुस कर बर्तन व आभूषण साफ करने के नाम पर सोने की चेन लेकर चंपत हो गए । घटना के बाद घर वालों को शक हुआ तो बाहर निकलकर देखा मगर बाइक सवार दो ठग अपनी ठगी को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। हालांकि पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी । घटना की सूचना के बाद मौके पर
चौकी प्रभारी पहुंचे और मौका मुआयना किया । जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के छपका डीएवी स्कूल के सामने रहने वाले के0पी0सिंह के घर दोपहर कोई भी पुरुष नहीं था । उसी समय बाइक से दो युवक आए और खुद को एजेंट बताते हुए घर की बाउंड्री के अंदर गए और बर्तन व आभूषण साफ करने की बात कहने लगे । घर की महिलाओं ने पहले लोटा दिया, जिसे दोनों ने साफ कर दिया । बाद में पायल भी साफ कर दिखा दिया । जब दोनों ठगों ने महिला पर विश्वास जमा लिया तो सोने की चेन साफ करने की बात कही, पहले तो महिला ने चेन देने से मना कर दिया लेकिन दोनों युवकों द्वारा जिद करने पर महिला ने चेन दे दिया, फिर क्या चेन मिलते ही दोनों ठगों ने खेला कर दिया । लेकिन ठगों को यह नहीं पता था कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी । काम खत्म होने कर बाद दोनों ठग बाइक लेकर तेजी से फरार हो गए।
घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
इस पूरे मामले पर घर के मालिक के0पी0 सिंह का कहना है कि चेन लगभग 15 ग्राम का था । उन्होंने घटना की तहरीर कोतवाली रावर्ट्सगंज में दे दी है।