- ग्राम सेहूआ में चल रहे श्री अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ में हुआ रुद्राभिषेक
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चतरा ब्लॉक के से सेहुआ गांव में चल रहे श्री अभिषेक आत्मक रूद्र महायज्ञ एवं संगीत मय श्री राम कथा के आयोजन में यज्ञ संचालन कर्ता आचार्य सौरभ भारद्वाज, दिलीप चौबे, प्रदीप पांडे के द्वारा पार्थिव शिवलिंग का भव्यता के साथ पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया। इस

दौरान आचार्य सतीश कुमार शुक्ला एवं सहयोगी विद्वान गणों के द्वारा वेद का पाठ किया गया। इस अवसर पर यज्ञशाला की परिक्रमा करने आए क्षेत्रवासियों ने बताया कि पूरे चतरा ब्लॉक की ऐतिहासिक महायज्ञ सेहुआ की यज्ञ है जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग द्रव्यों से श्री रूद्र अभिषेक किया जाता है इससे क्षेत्र को समाज को विशेष बल प्रदान होता है। श्री राम कथा के आयोजन में आचार्य सौरभ भारद्वाज ने मानस की चौपाईयो का वर्णन करते हुए बताया कि एक बार भूपति मन माही भई गलानी मोरे सुत नाहीं।
गुरु गृह गय हूं तुरत महिपाला
चरण लागी करी विनय विशाला।।

राजा दशरथ के मन में जब ग्लानि हुई कि हमें संतान नहीं है तो अपने गुरु के पास तुरंत गए। इसलिए हर एक इंसान को चाहिए कि इस प्रकरण से यह सीख ले कि जीवन में कभी भी किसी प्रकार की परेशानी हो समस्या हो तो उसका निदान सिर्फ गुरु के पास होता है। उन्होंने कहा कि योग्य गुरु के पास जाएंगे तो अवश्य ही वह इसका निदान करेगा। श्री राम कथा सुनकर पंडाल में उपस्थित भक्त भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर अरुण कृष्ण शास्त्री, जितेंद्र विद्यार्थी, विनय चतुर्वेदी, धीरज शास्त्री, विनीता चतुर्वेदी, सपना पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal