रजमिलान में जर्जर भवन के नीचे चलता है आंगनबाड़ी केंद्र

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत रजमिलान ग्राम पंचायत के टोला बिछियारी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हालत में पहुँच गया है 50 नौनिहाल बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती इसी जर्जर भवन के नीचे तो कभी पेड़ के नीचे बैठा कर नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य संवार रही है। कार्यकर्ती देवकुमारी कहती है साहब भवन के अंदर जाने में डर लगता है कब गिर जाएगा कोई नही जानता अगर हादसा हुआ तो बड़ी घटना घट जाएगी मजबूरी में कभी किसी के घर तो कभी पेड़ के नीचे कभी जर्जर भवन में बच्चो को बैठा कर पुष्टाहार बितरण किया जाता है।

ग्राम प्रधान बद्रीनाथ ने बताया कि भवन की छत बारिश में टपकती है कमरे के अंदर फर्श टूटकर बर्बाद हो चुकी है दरवाजा खिड़की सब टूट चुके हैं अंदर और बाहर घास जमी पड़ी है समूचा केंद्र बदहाल हो गया है। बताया कि कई बार बिभाग को लिखित और मौखिक शिकायत कर अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनने वाला नही है कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता। सबसे बड़ी समस्या बरसात में होती है जब टपकते छत के नीचे बैठ कर केंद्र चलाना पड़ता है।सीडीपीओ म्योरपुर हृदयनारायण सिंह ने कहा मेरे तक शिकायत नही आई है अगर ग्राम प्रधान पत्र देते हैं तो सीएसआर से जर्जर भवन का मरम्मत कराया जाएगा।

Translate »