शाहगंज ने रॉबर्ट्सगंज को 8 विकेट से किया पराजित
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर 22 वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा लीग मैच विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज व प्रकाश पाली क्लिनिक रॉबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। रोमाचंक मुकाबले में शाहगंज ने रॉबर्ट्सगंज को 8 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धनंजय यादव को अरुण पटेल द्वारा दिया गया

जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर छह चौके 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए व नॉट आउट रहे। रॉबर्ट्सगंज के कैप्टन नफासत खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाए रॉबर्ट्सगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 40 गेंद पर 9 चौके की मदद से 52 रन, ललित सोनी 24 गेंद पर 2 चौके की मदद से 19 रन , शमशेर 12 गेंद पर 1 चौके एक छक्के की मदद से 17 रन, शुभम 14 गेंद पर दो चौके की मदद से 15 रन बनाए। शाहगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए सुरेश सिंह ने 2 ओवरों में 8 रन देकर तीन विकेट व इरसान ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट सलिल राय ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी शाहगंज की टीम ने 15.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर 136 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। शाहगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए धनंजय यादव ने 39 गेंद पर छह चौके 2 छक्के की मदद से 62 रन, खुर्शीद हाशमी 39 गेंद पर दो चौके एक छक्के की मदद से 36 रन, यशवंत 12 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए ।रॉबर्ट्सगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए सतीश व सुभाष ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नरायन सोनी व नौशाद रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा व प्रियांशु जायसवाल ने डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता माला चौबे, राज कुमार केसरी, सुरेश सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे, आद्या पांडे, संतोष पटेल, शाहरुख खान, मुन्ना हाशमी, विवेक नागर, वकार यूनुस, प्रशांत मिश्रा, सत्यप्रकाश केसरी, आसिफ खान, गोलू केसरी, दीपक जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, आनंद कुमार, सिंटू सिंह, विकास पटेल, मेराज खान, नितीश पटेल, अमजद, रोहित चंद्रवंशी, अफरोज, एकलाख अंसारी, कयामत, अजीत मोदनवाल, छोटू व दर्शक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal