अनपरा सोनभद्र।शनिवार को अनपरा परियोजना के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला व प्रदर्शनी का शुभारंभ अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक आर सी श्रीवास्तव ने मेले के मुख्यद्वार पर लगे गणेश प्रतिमा का पूजन माल्याअर्पण,के बाद फीता काटकर किया।रामलीला समिति के साथ मेला समिति के सचिव मनोज सिंह,अभिनव तिवारी ने आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।बताते है इस मेले में हैंडीक्राफ्ट व शिल्प कला स्टॉल लोगों का आकर्षण का केंद्र रहेगा। ऊनी वस्त्रों, खिलौना, लकड़ी का सामान, सहारनपुर -बरेली का रंग बिरंगे फर्नीचर,आगरा के पेठा मुरब्बा अचार,कश्मीर के साल जैकेट, बर्तन,हिमालय के केश किंग,फिरोजवाद के चूड़ी,कानपुर के शू,गुजरात के साड़ी,के अलावा अन्य चीज की दुकान सजाई गई है। मुख्य महाप्रबंधक आर सी श्रीवास्तव ने कहा एक छत के नीचे सस्ते में समान लोगों को उपलब्ध होगा बड़ी बात है। भाजपा के वरिष्ठ नेता साडा के नामीत सदस्य के सी जैन ने कहा कोरोना महामारी के एक शाल बाद लगने वाले इस मेले का झलक कुछ अलग ही दिखेगी,उन्होंने मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिनव तिवारी को इस तरह के मेले के आयोजन कर सैकडो लोगों को रोजगार देने के लिए सराहना करते हुए मेले में तमाम सस्ते में मिल रहे सामानों की प्रशंसा की। समाजसेवी ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आर डी सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता शेषनाथ सिंह ने मेले की प्रशंसा करते हुए कहा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस मेले में पहुंचकर खरीदारी करेंगे उन्हें सस्ते में समान उपलब्ध होगा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनपरा नागेश सिंह,चौकी प्रभारी रेणुसागर चंद्रभान सिंह,परियोजना के महाप्रबंधक राधे मोहन, महेंद्र कुमार अधिक्षण अभियंता, जय नारायण गौतम,अदालत वर्मा, रोहित राय, सचिन राज यादव अध्यक्ष रामलीला समिति, मनोज कुमार सिंह सचिव श्री राम लीला एवं श्रावणी मेला समिति, विवेक कुमार सिंह कोषाध्यक्ष ,राज़ कुमार सिंह,बिस्मभर सिंह, देवेन्द्र कुमार,कालीका प्रजापति,राम किशुन,इन्द कुमार सिंह, प्रशांत उपाध्यक्ष, विशाल जायसवाल के अलावे थानाध्यक्ष अनपरा नागेश सिंह,चौकी प्रभारी रेणुसागर चंद्रभान सिंह,कृष्णा सिंह,,सत्यम यादव,आर एन तिवारी,के के पाण्डे,आशुतोष दुबेदी के अलाबे रामलीला समिति अनपरा कार्यकारणी के सदस्य के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।