नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्राम प्रधान ने 600 लोगो को कराया भोजन

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहन्दनगर के धन्वन्तरि चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा शिविर में भर्ती 600 रोगियों और उनके परिजनों को ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ ने भोजन की व्यवस्था कराई। शुक्रवार को एनटीपीसी रिहन्द के सीएसआर की तरफ से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रात्रि में ग्राम प्रधान ने 600 मरीजो को भोजन करा कर पुण्य के भागीदार बने भोजन कराने वाली टीम में मुख्य रूप से मनोज कुमार,विकास,आकाश,अनिता,नीरज व हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और सहयोगी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान के इस सामाजिक कार्य की जगह जगह प्रशंसा हो रही है।

Translate »