बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये गए अवैध मादक पदार्थ बिक्री अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना बीजपुर द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को ग्रामसभा सिरसोती के टोला नकटू मोड़ की ओर जाने वाली सड़क से एक महिला को बीस लीटर महुआ की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर 60 आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार मंती देवी पुत्री जगदीश बैगा टोला नकटू सिरसोती 20 लीटर महुआ की कच्ची शराब प्लास्टिक की दो जरकिन में लेकर कहीं बेचने की नीयत से जा रही थी कि गस्त पर निकले हे. का.प्रो.अमिताब चंद्र मय हमराह का.अनूप सिंह, अरविंद कुमार व म.का.रिया यादव को सूचना मिली कि एक महिला शराब बेचने जा रही हैं
पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर महिला को पकड़ लिया जमा तलाशी में महिला के पास बीस लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। पुलिस ने थाने लाकर सम्बन्धित धारा में शनिवार को चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal