बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गांव में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने रस्सी के सहारे बढेर से लटक कर जान दे दी।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम डोडहर निवासी रामजी बैगा जब काम से वापस घर लौटा तो घर की बढेर से उसकी पत्नी रामकली(27)का शव लटकता देख भौचक रह गया वो चीखने चिल्लाने लगा शोर शराबा सुन पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।ग्राम प्रधान के माध्यम से मामले की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।मृतिका के पति रामजी ने बताया कि वो सुबह मजदूरी करने चला गया था घर पर उसकी पत्नी रामकली व तीन बच्चे सबसे बड़ा अंकित(09)रीना(05)रिंकी(01) थे पीछे से रामकली ने तीनों बच्चे को अलग कमरे में बंद कर दिया व खुद दूसरे कमरे में बढेर से लटक गयी जब मै घर पहुंचा तो बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।मृतिका के भाई चरगोड़ा मध्यप्रदेश निवासी रंगलाल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रामजी ने फोन कर हमें सूचना दी हम तीनों भाई तत्काल मौके पर पहुचे । हमारी बहन ने इतना बड़ा कदम क्यो उठा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal