बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
चौपाल में बिजली आपूर्ति में मनमानी का लगा आरोप।
बभनी। विकास खण्ड बभनी के मचबन्धवा स्थित प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार को में दुद्धी विधायक ने जन चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर विभाग पर मनमानी आपुर्ति का आरोप लगाया।
विकास खण्ड बभनी के मचबन्धवा प्राथमिक विद्यालय पर दुद्धी विधायक ने जन चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना। दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड ने सरकार की विभिन्न योजनाओं ,शिक्षा ,स्वास्थ्य,सहित महिला सुरक्षा से सम्बंधित योजनाओं की भी जानकारी दुद्धी विधायक ने दी।इसके साथ ही वनाधिकार के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों ने नमामि गंगे योजना में तकनिकी कर्मियों के चयन में पंचायत सचिव व प्रधान पर मनमानी का आरोप भी लगाया। चौपाल में आए ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्देश के बावजूद भी बिजली आपूर्ति चार से छह घण्टे तक ही हो पा रहा है।आपुर्ति के लिए कोई नियम नहीं है।विभाग सरकारी आदेश को ठेंगा भी दिखा रहे हैं। दुद्धी विधायक को ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग को लिखित रूप से शिकायती पत्र भी दिया। विधायक ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सुभम बरनवाल,सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशी राम ठाकुर ,बभनी मण्डल अध्यक्ष प्रमोद दूबे,म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार, श्रेत्रीय आदिवासी नेता रामरुप गोंड ,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान,भाजयुमो जिला मंत्री आशीष अग्रहरि, ग्राम प्रधान मचबंधवा रामरतन , दीपक अग्रहरी ,अनिल कुशवाहा अधिशासी अभियंता बिहारी लाल
सहित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहें।