सोनभद्र।ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय के संचालन के लिए शासन ने पंचायत सहायकों की नियुक्ति का आदेश दिया था जिसके क्रम में 592 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक नियुक्त है। जनपद में 37 पंचायत सहायक के द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था या पद रिक्त था। इन ग्राम पंचायतों में निदेशालय से आज अनुमति प्राप्त हो गई है। प्राप्त अनुमति के तहत विकास खंड बभनी की 1 ग्राम पंचायत, विकास खंड चतरा की 1 ग्राम पंचायत, विकास खंड चोपन की 3 ग्राम पंचायत, विकास खंड दुद्धी के 2 ग्राम पंचायत, विकास खंड घोरावल की 5 ग्राम पंचायत, विकास खंड म्योरपुर के 5 ग्राम पंचायत, नगवा के 3 ग्राम पंचायत, रावटसगंज के 11 ग्राम पंचायत, एवं करमा के 6 ग्राम पंचायत शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी से 2 फरवरी तक आवेदन प्राप्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन ग्राम पंचायतों के अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय तथा ग्राम पंचायत के कार्यालय से में जमा कर सकते हैं।
इसका न्यूनतम योग्यता इंटर पास है।