उद्घाटन मैच में वाराणसी ने गाजीपुर को 8 विकेट से किया पराजित

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। खजुरी, शाहगंज ‌चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर 22वाॅ स्व० चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गाजीपुर व वाराणसी के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि सपा नेता जय प्रकाश पांडे उर्फ चेखुर पांडे व प्रकाश पाली क्लिनिक के डॉक्टर एच पी सिंह, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ ललिता

सिंह, कांग्रेस नेता नूरुद्दीन खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच में चांदी के सिक्के से टाॅस उछाला गया गाजीपुर के कैप्टन दीपक यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया वाराणसी को गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। 18 ओवरों ॒ के मैच में गाजीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए विपक्षी टीम को 115 रनों का लक्ष्य दिया।

गाजीपुर टीम से बल्लेबाजी करते हुए आमिर ने 34 गेंद पर 4 चौके 4 छक्के की मदद से 51 रन दीपक यादव ने 24 गेंद पर 1 चौके 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए वाराणसी टीम से गेंदबाजी करते हुए दिव्य प्रकाश ने 4 ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट गुलाब ने 4 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट दीनदयाल ने 4 ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल

किए जवाब में खेलने उतरी वाराणसी की टीम ने 14.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 115 रन बनाए इस मैच को जीत लिया। वाराणसी टीम से बल्लेबाजी करते हुए अंशुमान ने 34 गेंदों पर दो चौके की मदद से 31 रन रौनक ने 39 गेंदों पर नौ चौके 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए गाजीपुर टीम से गेंदबाजी करते हुए अनुपम सिंह ने दो विकेट हासिल किए इस मैच को वाराणसी ने 8 विकेट से जीत लिया। टूर्नामेंट का दूसरा लीग

मैच ओबरा व गढ़वा के बीच खेला जाएगा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौनक को आद्या पांडे द्वारा प्रदान किया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व नारायण सोनी रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग निलेश व प्रियांशु व डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर भारत भूमि ग्रुप के प्रोपराइटर शमशाद अहमद, इसरार अहमद व बबलू करंट, सोनी गुप्ता, कन्हैया पांडे, जीशान खान प्रधान व अमर उजाला के पत्रकार संजय कुमार चौबे, क्लब के संस्थापक सुरेश सिंह, अध्यक्ष राजकुमार केसरी, महामंत्री इरसान खान, मैनेजर सुनील श्रीवास्तव, संरक्षक भाजपा नेता माला चौबे, आद्या पांडे, प्रदीप पांडे, अरुण पटेल, संतोष श्रीवास्तव, अरुधे॑द्र सिंह पटेल, संतोष पटेल, अजीत सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रसूल खान, शाहरुख खान, मुन्ना हाशमी, शमशेर खान, दीपक जायसवाल, आसिफ खान, प्रशांत केसरी, गोलू केसरी, अनिल श्रीवास्तव, विवेक नागर, सत्यप्रकाश केसरी, सिंटू सिंह, वकार यूनुस, अजीत मोदनवाल, खुर्शीद हाशमी, अखिलेश पटेल, रोहित चंद्रवंशी, नीतीश पटेल, सुजीत, व सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

Translate »