सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण मिशन (जेम)-2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पधारीं श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, श्रीमती शुभ्रा घटक, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज को जेम बालिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तदुपरान्त एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने साप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीखे गए कला-कौशल का मंत्रमुग्ध प्रदर्शन किया। बालिकाओं द्वारा विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं, देशभक्ति विषयों पर विभिन्न नृत्य, गीत एवं नाटक पर प्रस्तुतीकरण दी गयी।
स्वास्थ्य और फिटनेस की भावना को आत्मसात करने एवं दूसरे को प्रेरित के लिए बच्चों द्वारा योग पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया।
श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज ने अवगत कराया कि बालिका सशक्तीकरण अभियान-2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला के तहत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं के ज्ञान, कौशल और समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने हेतु साप्ताहिकआवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसके तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पेंटिंग, स्केचिंग, कला- कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण मॉड्यूल को बालिकाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था ।
उन्होंने बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक एवं देशभक्तिपरक प्रस्तुति देने के लिए बालिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसे एनटीपीसी की बिजली पूरे देश भर को रोशन कर रही है, वैसे ही ये बालिकाएँ भी एनटीपीसी के माध्यम से पूरे देश को रोशन करेंगी।
इस अवसर पर श्रीमती जयिता गोस्वामी एवं अन्य अतिथिगण द्वारा शांति निकेतन जन सेवा समिति की जेम कोरडीनटोर्स एवं सदस्याओं को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया |
इसी क्रम में श्री हीरा लाल, ग्राम प्रधान, चिल्काडांड एवं उपस्थित पत्रकार बंधुओ को उनके एनटीपीसी सिंगरौली को निरंतर समाज कल्याण गतिविधियों में सहयोग हेतु सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती नील कमल भोगल, वेलफ़ैर प्रभारी, श्रीमती शुभ्रा घटक, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, वनिता समाज की अन्य सम्मानित सदस्याएँ, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्री हीरा लाल, ग्राम प्रधान, जेम शिक्षिकाएँ, सम्मानित पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन डा ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन डा ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), सुश्री रिंकी गुप्ता,कार्यपालक(नैगम संचार)एवं उनकी टीम द्वारा किया गया|